आजमगढ़, दिसम्बर 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। नगरपालिका परिषद बकाएदारों से शत प्रतिशत वसूली में फिसड्डी साबित हो रही है। नगर पालिका का गृहकर और जलकर का 10 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। शासन स्तर से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आठ माह में सिर्फ 30 लाख रुपये से अधिक की बकाया धनराशि की वसूली हो सकी है। नगर के 25 वार्डों में स्थित करीब 16 हजार 448 भवन नगर पालिका परिषद आजमगढ़ में पंजीकृत हैं। इसमें व्यक्तिगत (प्राइवेट), सरकारी, अर्द्धसरकारी के साथ ही विभिन्न संस्थाओं के भी भवन शामिल हैं। नगरपालिका परिषद इन पंजीकृत भवनों से गृहकर और जलकर के रूप में निर्धारित क्षेत्रफल के अनुपात में टैक्स लगाकर वसूली करती है। गृहकर और जलकर का 10 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया होने से नगरपालिका के समक्ष विकास कार्यों को कराने के लिए आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है...