चतरा, दिसम्बर 30 -- चतरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 में पिछले पांच वर्षों के दौरान कई विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों ने कुछ हद तक राहत महसूस की है। इस वार्ड में बिंड मोहल्ला, लोहार टोली, पूरा पेट्रोल, खैनी गोला, बाजार टार, सोनार टोली, नयकी तालाब, कुम्हार टोली, मेन रोड, पुराना पेट्रोल पम्प शामिल हैं। वार्ड में कुल तीन मतदान केंद्र हैं, बूथ संख्या 447, 448 और 449। बूथ 447 में कुल 970 मतदाता दर्ज हैं, जिनमें 490 पुरुष और 479 महिलाएँ शामिल हैं। वहीं बूथ 448 में 882 मतदाता हैं, जिनमें 435 पुरुष और 447 महिलाएं शामिल हैं। बूथ 449 में कुल मतदाता संख्या 420 जिसमें पुरुष 201 और माहुल 219 शामिल है। पिछले कार्यकाल में वार्ड के अधिकांश सड़कों का निर्माण हो चुका है। केवल एक-दो सड़कों का कार्य शेष है। नालियों का निर्माण भी...