बलिया, नवम्बर 19 -- बलिया, संवाददाता। वेतन से काटी गई एनपीएस की धनराशि तत्काल खाते में जमा कराने समेत 12 सूत्री मांगों को लेकर स्वायत शासन कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले नगरपालिका कर्मचारियों का धरना मंगलवार को दूसरे दिन जारी रहा। कर्मचारियों ने अपने हक के लिए आवाज उठाई और सभा में विचार रखा। इस दौरान नगरपालिका कर्मचारियों ने बताया कि ईओ और चेयरमैन की लड़ाई में कर्मचारियों का वेतन जो दीवाली से पहले मिलना चाहिए था जो अब तक नहीं मिला है। वहीं ददरी मेला में सैकड़ों वर्ष से नगरपालिका कर्मचारियों का योगदान लिया जा रहा था। इस बार ईओ द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों को मनगढंत बात बताकर योगदान लेने से रोक दिया गया है। ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगें पूरा नहीं होगी उनका आंदोलन जारी रहेगा। इनके प्रमुख मांगों में ददरी मेला 2023-2024 का मानदेय का...