लखीसराय, जून 29 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के लखीसराय, बड़हिया और सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्रों में शनिवार को नगरपालिका उपचुनाव 2025 शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुआ। मतदान के लिए सुबह से ही मतदाता उत्साहित नजर आए। निर्धारित समय के अनुसार सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई, जो शाम 5 बजे तक चली। पूरे जिले में कुल 53.75 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। जिसमें महिला वोटर ने 56.1 व पुरूष वोटर में 53.2 वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग उप चुनाव में किया। लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के प्राथमिक विद्यालय धर्मरायचक स्थित बूथ संख्या 7/1 और 7/2 पर कुल 1736 मतदाता पंजीकृत थे। इनमें से 948 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बूथ 7/1 पर 828 मतदाताओं में से 500 ने वोट डाले, जबकि 7/2 पर 908 में से 448 मतदाताओं ने भा...