पलामू, जनवरी 6 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त समीरा एस ने समाहरणालय में मंगलवार को आसन्न नगरपालिका आम निर्वाचन-2026 से संबंधित बैठक अबतक की तैयारियों की समीक्षा की। उपायुक्त ने चुनाव के लिउ गठित सभी कोषांगों के प्रभारी को चुनाव के लिए, स्टैंड बाय मोड, में रहने का निर्देश दिया। विशेषकर कार्मिक विभाग को सभी आवश्यक तैयारियों को अद्यतन रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि कितने मानव बल की आवश्यकता है? इसका आकलन करने व इसके अनुरूप डेटाबेस तैयार रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने वाहन कोषांग के पदाधिकारी को चुनाव संपन्न के लिए आवश्यक वाहनों का आकलन करने और मतपेटिका एवं मतपत्र से जुड़े सभी कार्यों को दुरुस्त करने का निर्देश भी संबंधित कोषांग को दिया। निर्वाचन व्यय कोषांग और सामग्री कोषांग को भी सभी आवश्यक तैया...