बिहारशरीफ, मई 19 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बडिहा गांव में पाँच मई को एक 95 वर्षीया बुजुर्ग महिला अपने घर से गायब हो गई हैं। महिला की पहचान बडिहा गांव के स्व ईश्वरी प्रसाद की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है। उनके पोते प्रवीण कुमार उर्फ हैप्पी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी दादी पाँच मई को घर से बिना बताए चली गईं और तब से वापस नहीं लौटी हैं। परिवार ने सभी रिश्तेदारों और आसपास के लोगों के यहाँ उनकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। कोई अता-पता न चलने पर नगरनौसा थाना में महिला के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल, परिवार के लोग बहुत परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...