बिहारशरीफ, जून 12 -- नगरनौसा में सड़क हादसे में दो किशोरों की दर्दनाक मौत साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद शटर तोड़ घर में घुसी बाइक एक अन्य गंभीर रूप से घायल नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में बुधवार को तेज रफ्तार एक बाइक ने दो किशोरों की जान ले ली। इस दर्दनाक हादसे में साइकिल से कोचिंग से लौट रहे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, बाइक चला रहे किशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक पर बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के फौजदारी बिगहा गांव निवासी मनोज यादव के 15 वर्षीय पुत्र रवीश कुमार और कोरारी गांव निवासी छोटे पासवान के 16 वर्षीय पुत्र विनंत कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विनंत तेज रफ्तार से बाइक चला रहा था। जैसे ही वह गांव के हरेंद्र पा...