बिहारशरीफ, अप्रैल 21 -- नगरनौसा में बाल संसद से बच्चों को मिली लोकतंत्र की समझ छात्रों ने सीखा जिम्मेदारी निभाना, लोकतंत्र की मिली व्यवहारिक शिक्षा मध्य विद्यालय खपुरा में बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न सोहानी बनीं बाल प्रधानमंत्री, गौरव को उपप्रधानमंत्री की जिम्मेदारी फोटो: बाल संसद: नगरनौसा प्रखंड के खपुरा मध्य विद्यालय में बाल सांसद में मौजूद बीडीओ ओमप्रकाश कुमार व अन्य। नगरनौसा, निज संवाददाता। लोकतंत्र की नींव को मजबूत करने की दिशा में प्रेरणादायक कदम के तहत नगरनौसा प्रखंड के खपुरा मध्य विद्यालय में सोमवार को नवचयनित बाल संसद का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से हुआ। इससे न सिर्फ बच्चों में नेतृत्व क्षमता और निर्णय लेने की योग्यता विकसित हुई, बल्कि उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी भी मिली। प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रक...