बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना परिसर में गुरुवार को सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। पुलिस ने पूजा के दौरान गड़बड़ी की मंशा रखने वाले बदमाशों को कड़ी चेतावनी दी। सीओ सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि सरस्वती पूजा, विद्या, ज्ञान और संस्कृति का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाना सभी की जिम्मेवारी है। ।थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि पूजा के दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात और विसर्जन व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...