बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सकरोढ़ा व प्रेमनगर गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर से हजारों रुपये की संपत्ति चुरा ली। सकरोढ़ा गांव के पीड़ित श्रवण कुमार ने बताया कि चोरों ने सोने का लॉकेट, 10 हजार रुपये नगद, कपड़े चुरा लिये। इसी तरह, चोरों ने प्रेमन नगर गांव से गुड्डू महतो के मकान से आठ हजार रुपये चुरा लिये। थानाध्यक्ष शशिरंजन मिश्रा ने बताया कि चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...