लखीसराय, जून 29 -- चानन, निज संवाददाता। पंचायती राज में शहर की तर्ज पर गांवों का विकास हो इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है, बावजूद इटौन पंचायत के नगरदार टाड़ की तस्वीर धुंधली है। नाला नहीं रहने से हल्की बारिश में भी सड़क पर घुटने भर पानी जमा हो जाता है। 500 की आबादी वाले इस मुहल्ले में किसी उद्धारक की तलाश है। यहां विकास के नाम पर सिर्फ कागजी कार्य हुए हैं। जमीनी हकीकत की पड़ताल करने पर पता चला कि इन लोगों को अब भी जिल्लत भरी जिंदगी जीना पड़ रहा है। मानसून की बारिश के बाद अब चापाकल से मन माफिक पानी मिलने लगा है। हालांकि सरकार द्वारा लोगों तक पेयजल आपूर्ति पहुंचाने के लिए वार्ड में लगाया गया नल जल योजना रंग नहीं ला पा रही है। गांव की महिला आरती देवी, मीना देवी, रीना देवी, मीणा देवी आदि ने बताया कि हर घर नल जल योजना का हाल काफी बुरा है। घर तक प...