बांका, जून 16 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रामपुर शंभूगंजरमार्ग में रविवार की शाम नगरडीह मोड़ के पास ई रिक्शा एवं बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर में नगरडीह गांव के बाइक सवार रितून कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए फुल्लीडुमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर आफताब आलम ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। दुर्घटना में उसके एक पैर का घुटना बुरी तरह जख्मी हो गया है। परिजनों ने बताया कि वह बाइक से अपने घर नगरडीह रहा था। जहां नगरडीह मोड़ पर तेज रफ्तार एक ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...