बेगुसराय, नवम्बर 20 -- बलिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के नगरगामा दियारा वार्ड संख्या-9 में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई भिड़ंत अचानक हिंसक हो गई। पहले लाठी-डंडे चले, फिर दोनों ओर से गोलियां चलने लगीं। फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई और लोग घरों में छिपने लगे। ग्रामीणों के अनुसार बिनो सिंह और रामानंद सिंह के बीच 9 कट्ठा जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। बुधवार को बिनो सिंह द्वारा परशुराम सिंह के माध्यम से जमीन जुताई कराई जा रही थी। इसी दौरान रामानंद सिंह पहुंचे और इसका विरोध किया। बात बढ़ी और मारपीट शुरू हो गई। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से गोलियां चलने की खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई। इसी बीच विवाद ने तब नया मोड़ ले लिया जब सेठो सिंह की पत्नी गर्भवती महिला रेणु देवी ने पुलिस पर ही मारपीट करने का आ...