जहानाबाद, मार्च 9 -- काको, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत नगमा गांव में नेवारी के पुंज में भीषण आग लग गई, जिससे नगमा गांव के निवासी गणेशी चौधरी के खलिहान में रखे करीब 15 हजार नेवारी का पुंज जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कुछ लोग जब अपने खेत पर जाने लगे तो पाया कि पुंज में आग लगी हुई है और वह लगभग पूरी तरह जल चुकी है। जिसके बाद ग्रामीणों ने डायल 112 की पुलिस टीम और अग्निशमन विभाग को घटना से रूबरू कराया। लेकिन तब तक नेवारी का पुंज जलकर राख हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...