चाईबासा, जुलाई 31 -- चाईबासा। सदर अस्पताल परिसर में स्थित कुपोषण उपचार केंद्र में गुरुवार को एमटीसी और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इलाजरत बच्चों के माताओ के बीच वस्त्र और नगद राशि का वितरण किया गया। यह जानकारी एमटीसी प्रभारी डा,शिव चरण हासदा ने दी। उन्होंने बताया कि एमटीसी में इलाजरत बच्चों और उसके माताओं के बीच हमेंशा स्वास्थ्य विभाग और एमटीसी के द्वारा वस्त्र के साथ नगद राशि प्रदान किया गया है, साथ ही साथ बच्चों को बेहतर पोषण खिलाने के लिए 18 सौ से 2 हजार नगद राशि भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि यहां पर हमेशा अन्य सामाजिक संस्थाओं के द्वारा भी वस्त्र और खाई समाग्री वितरण किया जाता है।इसी कड़ी में गुरुवार को को भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा माताओं को साड़ी तथा नगद राशि प्रदान किया गया।इस अवसर पर एएनएम स्मिता कुमारी, कैटरिना, ज्योत्सना सिं...