बक्सर, दिसम्बर 3 -- चोरी घर के पीछे से छत के सहारे अंदर प्रवेश कर गए थे चोर जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। बगेन गोला थाना क्षेत्र के कैथी कुआवन टोला में बीती रात चोरों ने एक घर में प्रवेश कर 46 हजार नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद चोर आराम से भागने में सफल रहे हैं। चोरी की घटना के बाद ग्रामीण काफी डरे व सहमें है। जानकारी मिलने पर एफएसएल टीम ने गांव पहुंच घटना की जांच की। इस मामले में गृहस्वामी के आवेदन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुआवन टोला कैथी निवासी सोमारू यादव का पूरा परिवार रात्रि में घर में सो रहा था। इसी बीच चोर पीछे से छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और कमरे में रखे बक्से लेकर छत पर आ गए। इ...