गाजीपुर, दिसम्बर 27 -- कठवामोड़, हिन्दुस्तान संवाद। नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकुंडीपुर गांव के एक घर में गुरुवार की देर रात चोरों ने नकदी सहित लाखों रुपये की चोरी करते हुए फरार हो गये। सुबह जब परिजन सोकर उठे, तब चोरी की घटना जानकारी हुई। जिसके बाद तत्काल थाना नोनहरा पहुंचकर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार गांव निवासी जनार्दन कुशवाहा अपनी पत्नी व पुत्र सुनील के परिवार सहित अन्य भोजन करने के बाद सो गये थे। तभी देर रात मौका पाकर चोर किसी तरह घर में घुस गए और सो रहे परिजनों के कमरा बाहर से बंद कर दिये। इसके बाद अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे तीन लाख 45 हजार नकद के अलावा करीब चार लाख रुपए के कीमती सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब जनार्दन कुशवाहा की पत्नी सोकर जगी तो देखा कि घर के अंदर का दरवाजा, अलमारी खुला है और सा...