सिद्धार्थ, मई 3 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात चोरों ने थाना क्षेत्र के भीटानानकार गांव में चार घरों को निशाना बनाया जिसमें करीब सवा लाख नगदी समेत करीब आठ लाख तक के जेवर को उड़ा ले गए। पीड़ितों को चोरी के घटना की जानकारी रात में उस समय हुई जब चोरों के भागते समय एक सूटकेस छत के जीने पर गिरने से आई आवाज के कारण हुई। जिसकी सूचना तत्काल 112 पीआरवी टीम को दी गई मौके पर पहुंची पीआरवी टीम जांच कर वापस चली गई। भीटानानकार गांव निवासी मो.सलीम का परिवार गुरुवार को खाना पानी करके सोने चले गए।घर के पीछे लगे चैनल का ताला तोड़ कर घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे कपाट का लाकर तोड़ उसमें रखा एक लाख नगदी समेत पांच तोला सोने का जेवर व दो जोड़ी पायल उड़ा ले गए। बगल में स्थित अब्दुल मन्नान के घर में छत के रास्ते ...