हाथरस, जुलाई 9 -- हाथरस। नगदी व आभूषणों के साथ साली को बहला कर जीजा भगा ले गया। सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने दामाद पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जीजा-साली की तलाश में जुटी है। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें उसने कहा है कि 30 जून 2025 की दोपहर को करीब 1.30 बजे उसकी पुत्री घर शौच करने की कहकर खेतों की तरफ गई थी। वहीं पर महिला का दामाद यानि युवती का क्वार्सी अलीगढ़ निवासी जीजा आया और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी अपने साथ घर से कान के सोने के कुण्डल, नथ, चांदी की कमर बन्द, पाजेब व चोटी और 90 हजार रुपए लेकर गई है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जीजा-साली की तलाश में ...