पीलीभीत, जुलाई 4 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने जहानाबाद पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि एक जुलाई 2025 को घर के लोग मेहमानी खाने के लिए गए हुए थे। उसकी 18 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। ज बवह परिवार के साथ मेहमानी खाकर घर वापस आया तो उसकी पुत्री घर पर मौजूद नहीं मिली। जानकारी करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को कमल सागर पुत्र दीनदयाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती कोतवाली नबावगंज जिला बरेली बहलाफुसला कर ले गया है। उसकी पुत्री अपने साथ घर में रखी 22 हजार रुपये की नगदी और जेवरात भी ले गई है। वह आरोपी के घर शिकायत करने पहुंचा तो आरोपी के पिता दीनदयाल समेत अन्य परिजनों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी गई। जहानाबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान...