पीलीभीत, जुलाई 27 -- थाना न्यूरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने न्यूरिया पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि 24 जुलाई को सुबह 10 बजे उसकी 16 वर्षीय पुत्री को गांव का ही डोरीलाल पुत्र माखन लाल बहलाफुसलाकर ले गया। उसकी पुत्री घर से 70 हजार रुपये नगद और डेढ़ लाख रुपये के जेवरात अपने साथ ले गई। जब उसने आरोपी के पिता से इस बात की शिकायत की तो आरोपी के पिता माखनलाल और उनकी पत्नी ने घर पर आकर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। न्यूरिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...