नोएडा, नवम्बर 16 -- नोएडा, संवाददाता। क्लियो काउंटी सोसाइटी में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर के घर से 8.40 लाख रुपये और लाखों के जेवरात चोरी करने वाले घरेलू सहायक को दिल्ली पुलिस ने दबोच लिया। फेज-तीन थाना पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल शत प्रतिशत बरामद कर लिया। पीड़ित महेश शर्मा ने बीते दिनों फेज-तीन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह पत्नी मोनिका शर्मा, पिता राम किशन और मां मिश्री देवी के साथ सोसाइटी में किराये पर रहते हैं। वह प्रॉपर्टी डीलर हैं। उनका ऑफिस सेक्टर-16 स्थित वर्ल्ड ट्रेड टावर में है। घर पर साफ-सफाई के लिए इसी वर्ष जनवरी में मूलरूप से नेपाल निवासी गणेश घारती को बतौर नौकरी पर रखा था। वह फ्लैट के ही एक कमरे में रहता था। उसकी नियुक्ति पुराने घरेलू सहायक नेपाली कृष्णा के माध्यम...