फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 30 -- मोहम्मदाबाद । घर से नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात पार कर िलये गये । घटना को लेकर पुिलस से िशकायत की गयी है। पुिलस इसमें जांच पड़ताल कर रही है । गांव के ही चार युवकों पर चोरी का शक जताया गया l एक युवक पुलिस ने हिरासत में ले िलया है l करनपुर निवासी छविनाथ सिंह राठौर की मां बिट्टन देवी का 28 मई की शाम 6 बजे देहांत हो गया था l बिट्टन देवी अपने दूसरे पुत्र के यहां फतेहगढ़ में रहती थी l देहांत के बाद बिट्टन देवी के शव को उनके पैतृक गांव करनपुर लाया गया l शव को गांव के बाहर स्थित छविनाथ सिंह के दूसरे घर में रखा गया l छविनाथ का एक घर गांव के अंदर भी है l गांव के अंदर स्थित घर में ताला लगाकर घर के सभी सदस्य गांव के बाहर स्थित घर में आ गए l रात करीब 12 बजे छबिनाथ की पत्नी शशि देवी गांव के अंदर स्थित घर में गई तो जैसे ...