बुलंदशहर, मई 10 -- शराब के नशे में युवक से नगदी और गहने लूट की सूचना से जहांगीराबाद पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक सूचना झूठी पाई गई जिस पर दोनों पक्ष के तीन लोगों का शांति भंग में चालान किया गया। वहीं लूट की सूचना देने वाले युवक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। नरसेना थाना क्षेत्र के गांव पाली आनंद गढ़ी निवासी संदीप का आरोप है कि वह घर से कुछ गहने और नगदी लेकर निकला था। जहांगीराबाद पैठ स्थित शराब के ठेके से शराब लेकर पी। इसी दौरान पास के गांव के दो युवकों ने भी उसके साथ शराब पी। आरोप है कि जैसे ही वह बाइक लेकर निकला तो दोनों युवकों ने बाइक को लात मार कर गिरा दिया और उसके साथ मारपीट की। बैग में रखे जेवरात और करीब 7 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलि...