पीलीभीत, मई 9 -- पीलीभीत। थाना सुनगढ़ी के एक गांव के निवासी ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री इंटरमीडिएट की छात्रा है। चार मई को सुबह 10 बजे वह परचूनी की दुकान से सामान लेने गई थी। वहां से गांव का पप्पू पुत्र नेम चन्द्र अपने पिता नेमचन्द्र और मां भूपनदेई के सहयोग से उसे अपनी मौसी कुसुमा देवी, रामपुर के घर ले गया है। उसकी पुत्री घर से 50 हजार रुपये की नकदी, जेवरात और शैक्षिक अभिलेख भी ले गई है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर किशोरी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...