रांची, नवम्बर 25 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। 23 नवंबर को नगड़ी के नयासराय स्थित द पैलेस बैंक्वेट हॉल में अपनी बहन की शादी में शामिल होने आए बिहार के आरा निवासी सुमित सोनी अपहरण कांड का नगड़ी पुलिस ने खुलासा कर लिया। नगड़ी और दलादली टीओपी पुलिस ने अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर अपहृत सुमित सोनी को सकुशल बरामद कर लिया। पकड़े गए आरोपी नारायण कुमार, सोनू कुमार, हर्ष कुमार तीनों भोजपुर बिहार निवासी और सुमित कुमार वैशाली हाजीपुर निवासी को जेल भेज दिया। यह जानकारी मंगलवार को नगड़ी थाना परिसर में डीएसपी मुख्यालय-टू अरविंद कुमार ने प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि 23 नवंबर की रात दो बजे सुमित के पिता शिवशंकर प्रसाद के मोबाइल पर फोन आया कि आपके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। यदि बेटे की सलामती चाहते हैं तो 20 लाख रुपये की व्यवस...