रांची, फरवरी 2 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी अंचल कार्यालय परिसर में रविवार को एकदिनी दाखिल खारिज निष्पादन शिविर लगाया गया। शिविर में 10 डिसमिल तक की जमीन की जमाबंदी हेतु आवेदन पत्र लिए गए। वहीं पूर्व से लंबित दाखिल खारिज के मामलों का निष्पादन किया गया। शिविर में लंबित 162 दाखिल खारिज के मामले निबटाए गए। ज्ञात हो कि डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अंचलों में एक डिसमिल से लेकर 10 डिसमिल जमीन की जमाबंदी के मामले को शिविर लगाकर त्वरित निष्पादित करने का आदेश दिया है। इसी कड़ी में नगड़ी प्रखंड अंचल कार्यालय परिसर में शिविर लगाकर दाखिल खारिज के मामले निबटाए गए। शिविर में नगड़ी अंचल के सीओ राजेश कुमार नगड़ी, एडीएम मोनी कुमारी, सीआई अशोक कुमार सिंह और नाजिर हर्ष झा की मौजूदगी जमाबंदी कायम करने का काम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...