रांची, अक्टूबर 30 -- पिस्का नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना अंतर्गत दलादली ओपी क्षेत्र के सपारोम चौक स्थित वैष्णवी हार्डवेयर एंड प्लम्बर दुकान में बुधवार देर रात चोरी की वारदात हुई। यहां चोरों ने दुकान की छत पर लगे एसबेस्टस और अंदर की सीलिंग तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और कैश काउंटर से नौ हजार रुपये व करीब दो लाख दस हजार रुपये के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। दुकान मालिक आदित्य केशरी के अनुसार चोरी में चोरों ने दुकान में रखे महंगे नल, शावर, पेंट सहित प्लंबिंग के कई महत्वपूर्ण सामान उठा ले गए। यही नहीं, अपराधियों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर भी उखाड़कर अपने साथ ले लिया, जिससे उनकी पहचान में मुश्किल हो रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर वे अपने नगड़ी स्थित घर लौट आए थे। गुरुवार सुबह छह बजे जब उन्हो...