रांची, मई 23 -- 23 मई पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड के जंगलों से सटे गांवों में झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने हलहू और जोगीटोली में चार घरों को तोड़ दिया। घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है। हलहू गांव में घुसते ही हाथियों ने फसलों को बर्बाद करने के साथ ही घरों में भी तोड़फोड़ की। ग्रामीण मुकेश नायक और धाना उरांव के एसबेस्टस का घर तोड़ दिया। हाथियों ने घर की दीवार के बड़े हिस्से को तोड़ डाला। घर में सो रहे धाना उरांव और मुकेश नायक के परिवार के लोग मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई। वहीं शोर मचाने पर गांव के लोग जुटे और किसी तरह हाथियों को गांव से खदेड़ा उसके बाद दोनों हाथी नगड़ी की चेटे पंचायत के जोगीटोली पहुंचे और वहां भौवा उरांव और प्रमोद मुंडा के घर के एक हिस्से को ध्वस्त कर दिया। पीड़ित परिवारों ने वन वि...