रांची, अगस्त 16 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस दौरान सभी शैक्षणिक और सरकारी कार्यालयों, चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख मदुआ कच्छप, नगड़ी थाना में प्रभारी प्रवीण कुमार, नगड़ी उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक नंद कुमार, मध्य विद्यालय में घनश्याम ओझा, राज्य जलझाजन केन्द्र में कार्यपालक पदाधिकारी रितेश कुमार यादव, बिविलियर्स चर्च में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में समाजसेवी दिलीप बड़ाइक, संत जगत ज्ञान पब्लिक स्कूल में जसमंती देवी, लोहिया पब्लिक स्कूल में निदेशक प्रेम सागर महतो, स्वास्थ्य उप केन्द्र में डॉ रतन पूर्णिमा टोप्पो ने ध्वजारोहण किया। मौके पर नगड़ी के कतरपा स्थित विद्या मंदिर पब्लि...