रांची, मार्च 9 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह की शुरुआत स्व. नंदकिशोर मेहता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर की गई। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति की। वहीं शिक्षाप्रद नाटकों का मंचन किया। विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक संदीप राज द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं संत जगत ज्ञान सरोवर संस्थान के सचिव सह विद्यालय के निदेशक डॉ पंकज राज द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य सब्जी प्रसंस्करण बोर्ड के प्रबंध निदेशक अभिनव मिश्र...