रांची, सितम्बर 16 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को भाजपा नगड़ी मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष जयकिशन महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा सम्मान पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया। इस पखवाड़ा में मंडल स्तर पर स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और प्रखंड में निवास करने वाले प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शशिभूषण भगत, कार्यक्रम के प्रभारी अजय तिवारी सहित विंध्याचल महतो, राकेश केशरी, चूड़ामणि महतो, केदार महतो, राजपाल साहू, अखिलेश केशरी, शिबू सिंह और शिवदेव उरांव सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...