रांची, सितम्बर 10 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बुधवार को नगड़ी के स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल में भाजपा ग्रामीण जिला की एकदिनी कार्यशाला भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय महतो धीरज की अध्यक्षता में हुई। कार्यशाला का उद्घाटन श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्रदेश मंत्री सह कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गणेश मिश्र ने बताया कि भाजपा द्वारा यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से महात्मा गांधी की जयंती दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा के रूप में सभी प्रखंडों में कार्यशाला आयोजित की गई। भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सांसद, विधायक सहित भाजपा के एक एक कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में जनता की...