रांची, नवम्बर 21 -- नगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड के नारो पंचायत भवन में शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 305 आवेदन जमा किए गए। इनमें मंईयां सम्मान योजना के 150 आवेदन, अबुआ आवास के 45, आय प्रमाण पत्र के 35, और वृद्धापेंशन के 25 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं जन्म प्रमाण पत्र के पांच, मृत्यु प्रमाण पत्र के तीन और अन्य 42 समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किए गए। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि वे अपनी समस्याओं को शिविर में आकर रखें और आवेदन दें, जिनका समाधान सरकार द्वारा तत्काल किया जाएगा। एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने मौके से 10 गरीब असहाय लोगों को कंबल और पांच लोगों को जॉब कार्ड बांटा। शिविर में बीडीओ नगड़ी दीपाली भगत, सीओ राजेश कुमार, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, उप प्रमुख अफ्साना परवीन सहित मुखिया और...