रांची, अगस्त 12 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगडी प्रखंड परिसर स्थित सभागार में मंगलवार को नगड़ी आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा वार्षिक आमसभा आयोजित की गई। आमसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। ग्रामीण बैंक के डीआरएम आनंद कुमार केशरी द्वारा पीएमजेबीवाई बीमा के तहत तीन लाभुकों के बीच दो-दो लाख रुपये का चेक मृतक के आश्रित को दिया गया। जेंडर रिसोर्स सेंटर द्वारा महिलाओ को किस तरह से न्याय दिलवाया जाए इस पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। वार्षिक आमसभा में जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने महिला स्वयं सहायता समूह की बहनों से कहा कि आज पुरुषों के बराबर महिलाएं सभी क्षेत्र में काम कर रही हैं। हर जगह अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाएं आजीविका सखी मंडल से जुड़कर आजीविक...