रांची, अप्रैल 21 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के आंबेडकर मुहल्ले में नवनिर्मित श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर का तीन दिनी प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को संपन्न हो गया। अंतिम दिन कई धार्मिक अनुष्ठानों के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इसमें नगड़ी सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालु पहुंचे और प्रसाद स्वरूप अन्न ग्रहण किया। कार्यक्रम में विधायक नवीन जायसवाल, जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, भाजपा नेत्री सीमा शर्मा आदि मौजूद थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सफल संचालन में तपेश्वर केशरी, प्रेम सागर केशरी, संजय राम, अरुण प्रमाणिक, कमलेश केशरी, संतोष राम, रवि केशरी, शीला देवी, विनोद केशरी सहित समिति के अन्य सदस्यों की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...