रांची, नवम्बर 9 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के एडचोरो रेलवे क्रॉसिंग के पास 22 वर्षीय युवती मनीषा तिर्की को गोली मारकर घायल करने के मामले में नगड़ी थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मनीषा तिर्की पतराचौली गांव की निवासी हैं और कुछ दिन बाद उसकी शादी होनेवाली थी। घटना शनिवार की रात लगभग आठ बजे की है। रिम्स में भर्ती घायल मनीषा ने अपने फर्द बयान में बताया कि वह कटहल मोड़ स्थित आयुर्वेदिक दवा दुकान में काम कर स्कूटी से घर लौट रही थीं। उसके साथ नगड़ी के लद्दा गांव निवासी सन्नी टोप्पो भी साथ में था। उसने सन्नी को उसके गांव के पास उतारकर अकेली घर जा रही थीं। एडचोरो रेलवे क्रॉसिंग के पास पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे और बीच में बैठे एक युवक ने उसकी पीठ में गोली मार दी और तीनों भाग निकले। उन...