रांची, जुलाई 24 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। झारखंडियों के हक और 14.5 प्रतिशत मुसलमानों के न्याय, अधिकार, रोजगार, क्षेत्र में विकास और उर्दू तथा मदरसा शिक्षा से जुड़े मसले को लेकर चार अगस्त को झारखंड विधानसभा का घेराव आमया संगठन द्वारा किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को नगड़ी में आमया द्वारा राउंड टेबल मीटिंग की गई। बैठक में आमया संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि राज्य में स्थानीय नीति नहीं बनी, पिछड़ी जातियों को आबादी के अनुपात में आरक्षण नहीं मिला, मॉबलिचिंग की घटना लगातार हो रही है और इसे रोकने के लिए मॉबलिंचिंग विधेयक संशोधन कर लागू नहीं किया गया। वहीं हज यात्री रांची एयरपोर्ट के बदले कोलकाता एयरपोर्ट से जाने को विवश हैं। वहीं फाजिल और बीएड अभ्यर्थी को माध्यमिक आचार्य नियुक्ति से वंचित कर दिया गया, आलिम फाजिल की परीक्षा रांची विश...