रांची, जून 18 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की रात से हो रही बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। बारिश से जगह-जगह जलजमाव से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। नगड़ी के पंछिगा चौक-कुलगू रोड में अधूरी सड़क पर एक किमी तक घुटने तक पानी भर गया। वहीं मिट्टी और कीचड़ से इस सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। इससे नगड़ी प्रखंड मुख्यालय से पांडूटोली, कुलगू, पिस्का, हलहू, केलंडे और बंधया सहित दर्जनों गांवों का संपर्क दिन भर टूटा रहा। वहीं पंछिगा चौक पर कई दुकानों और घरों में भी बरसात का पानी घुस गया। इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि रोड निर्माण करा रहे ठेकेदारों ने मनमानी तरीके से रोड के दोनों साइड पर मिट्टी रख दी थी। इससे नाली का पता नहीं चल रहा है। वहीं नगड़ी के नारो में एसबीआई के पास एनएच 43 पर बड़े-बड़े गड्ढो...