रांची, जून 27 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो गांव के पास से शुक्रवार की सुबह नगड़ी पुलिस ने एक शव बरामद किया। मृतक 51 वर्षीय राजेश शाह लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र आरा चमात गांव का निवासी था। वह नगड़ी के पंछिगा चौक के पास एक फर्नीचर दुकान में बढ़ई का काम करता था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से पारिवारिक झगड़ों को लेकर वह काफी तनाव में रहता था। उसके शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान भी पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन की चपेट में आकर उसकी रात में मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजने के बाद मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...