रांची, जून 23 -- इटकी, प्रतिनिधि। पिस्कानगड़ी के चौली पतरा स्थित टोल प्लाजा ग्रामीणों ने सोमवार को बंदकर 10 घंटे तक रांची-गुमला मुख्य मार्ग जाम कर दिया। आंदोलनकारी टोल प्लाज बंद करो, हाईमास्ट लाइट का टावर गिरने से दबकर मारे गए मृतक और घायलों को मुआवजा दो, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। भारी बारिश के बावजूद ग्रामीण अपनी मांग को लेकर सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक डटे थे। एनएच 23 जाम रहने से टोल टैक्स से सेमरा गांव तक और दूसरे छोर पर जामस्थल से प्रेमनगर तक लगभग सात किमी वाहनों की कतार लग गई। इससे सैकड़ों राहगीर फंसे रहे, भारी बारिश और मार्ग पर आवगमन ठप रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं लंबी दूरी तय कर राहगीर दूसरे रास्ते से अपने गंतव्य तक जाते दिखाई दिए। हालांकि किसी...