रांची, नवम्बर 11 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना दिवस के मौके पर मंगलवार को नगड़ी प्रखंड की सभी पंचायतों में प्रभातफेरी और विशेष ग्रामसभा जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रखंड स्तर पर आयोजित मनरेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मधुवा कच्छप ने की। इस दौरान जिला परिषद सदस्य पूनम देवी ने कहा कि मनरेगा हर परिवार को 100 दिन काम की गारंटी देता है, इसलिए वंचित लोग जॉब कार्ड अवश्य बनवाएं। बीडीओ दीपाली भगत ने 25 वर्ष पूरे होने को गर्व का दिन बताते हुए मनरेगा योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी अनूजा ने मनरेगा कार्यों की जानकारी दी। इस समारोह में मनरेगा के तहत उत्कृष्ट कार्य करनेवाले कर्मवीरों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...