रांची, मई 26 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड का ऐतिहासिक मंडा पूजा 28 और 29 मई को होगा। इसके लिए सोमवार को नगड़ी के राधाकृष्ण मंदिर परिसर स्थित मंडा स्थल में दर्जनों भोक्ता अर्द्धनारीश्वर के रूप में मंडा नृत्य किया। भोक्ताओं ने नगड़ी सहित प्रखंड के दर्जनों गांवों में भी ढोल-नगाड़ों के साथ घूम घूमकर मंडा नृत्य किया गया और बोलो शिवामणि महेश के जयकारे लगाए। मंगलवार को सभी भोक्ता को गोसाईं द्वारा मंडा स्थल पर पूजा अर्चना कर नामांकन कराया जाएगा। वहीं बुधवार की सुबह से मंडा पूजा को लेकर कई धार्मिक अनुष्ठान शुरू होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...