रांची, जून 29 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी में खाद बीज की दुकानों का बीडीओ दीपाली भगत ने रविवार को औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने नगड़ी के चेक पोस्ट स्थित खाद बीज दुकान कृषि केंद्र नारो, मौसमी सीड सेंटर नारो, मंगल श्रीकृषि केंद्र नारो, कृषि भवन और प्रेम ट्रेडर्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में कई अनियमितता पाई गई। दुकानदारों ने यूरिया और अन्य खाद का सरकारी दस्तावेज अप-टू-डेट नहीं रखा था। वहीं खाद बीज के स्टॉक और मूल्यों की सूचना पट्टी भी दुकानों पर नहीं लगाई गई थी। बीडीओ ने नाराजगी जताते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी कि खाद-बीज दुकानों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। उन्होंने सरकारी मानक आधारित मूल्य पर ही किसानों को बीज, उर्वरक, यूरिया और डीएपी की बिक्री करने का निर्देश दिया। वहीं किसानों से शिकायत या सरकारी द...