रांची, जुलाई 26 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के नारो बांधटोली गांव में काली मंदिर के पास रहनेवाले राहुल तिर्की के घर शुक्रवार रात चोरी हो गई। चोरों ने उनके घर के दरवाजा का ताला तोड़कर बक्सा और गोदरेज में रखे जेवर और नकद 5000 रुपये चुरा लिए। चोरी हुए जेवरों की कीमत एक लाख 30 हजार रुपये आंकी गई। वहीं चोरों ने घर में रखे एक एलईडी, तीन मोबाइल, स्टेपलाइजर सहित कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान उठा ले गए। इस संबंध में पीड़ित ने नगड़ी थाने में अज्ञात के खिलाफ शनिवार को केस दर्ज कराया है। परिवार के साथ धनरोपनी करने ससुराल गया था राहुल राहुल तिर्की ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह नौ बजे अपने परिवार के साथ ससुराल इटकी प्रखंड के खंभा गांव में धनरोपनी करने गया था। देर होने पर वहीं रुक गया। शनिवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी कि घ...