रांची, जुलाई 23 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को किसान समृद्धि योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर पांच किसानों के बीच सौर ऊर्जा चालित पंपसेट का वितरण किया गया। नगड़ी जिला परिषद सदस्य पूनम देवी, बीडीओ दीपाली भगत, प्रखंड किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष बजरंग महतो, उप प्रमुख अफ्साना परवीन, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से किसानों के बीच सौर ऊर्जा पंपसेट का वितरण किया। जिन किसानों पंपसेट मिला है उनमें सुरेश महतो, निर्जल महतो, शिवटहल महतो, हार्दिक कुमार और महिला किसान सुनीता देवी शामिल हैं। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक वरदानी लकड़ा ने बताया कि इससे किसानों की इलेक्ट्रिसिटी पर निर्भरता कम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...