रांची, अप्रैल 15 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित संत जगत ज्ञान सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के संस्थापक डॉ नंदकिशोर मेहता की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर गया, जहां 200 लोगों की जांच कर दवा दी गई। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा श्रद्धांजलि गीत प्रस्तुत किया गया। इसके बाद विद्यालय की पत्रिका कृतिका का अतिथियों ने विमोचन किया। संत जगत ज्ञान सरोवर संस्थान के सचिव सह विद्यालय के निदेशक डॉ पंकज राज ने स्व. नंदकिशोर मेहता की स्मृति शेष प्रस्तुत की। सभा को अतिथि अवधेश भगत, तपेश्वर केशरी, केदार महतो प्रेमसागर महतो ने संबोधित किया। स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अजय कुमार राज, ड...