रांची, जनवरी 23 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना धूमधाम के साथ की गई। इस अवसर पर सभी शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न स्थानों पर छोटे-बड़े पूजा पंडाल बनाकर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई। नगड़ी के साहेर रोड स्थित एसएस स्पोर्टिंग क्लब और सती मंदिर क्लब में विशेष साज-सज्जा की गई। इसके अलावा पुराना बाजारटांड़ के उपकार क्लब, भगत मोहल्ला के गीतांजलि क्लब, महतोटोली के सुभाष क्लब और केशरी मोहल्ला के ज्योति संगम क्लब सहित अन्य कई पूजा समितियों द्वारा बेहद आकर्षक पूजा पंडाल बनाए गए। इन पंडालों में सुबह से ही छात्र-छात्राओं और स्थानीय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही, जहां लोगों ने मां सरस्वती की आराधना कर विद्या और बुद्धि का वरदान मांगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...