रांची, जून 4 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के बसिला गांव में मंगलवार की देर रात 28 वर्षीय विवाहिता अनवरी खातून की धारदार हथियार से हत्या कर ससुरालवाले फरार हो गए। सुबह जब घर के लोग बाहर नहीं निकले तब ग्रामीण अंदर गए तो देखा कि अनवरी खातून का शव पड़ा था और उसके शरीर पर कई जगह धारदार हथियार से हमले के निशान थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नगड़ी थाने को दी। इसके बाद नगड़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। जानकारी मिलने पर इटकी के नरकोपी से मायकेवाले भी पहुंचे। इस संबंध में अनवरी खातून के पिता जिबरैल अंसारी ने नगड़ी थाने में अपने दामाद महबूब अंसारी, ससुर मुमताज अंसारी, देवर शहबूब अंसारी और मकसूद अंसारी सहित सौतन गजाला परवीन के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जिबरैल ने अप...