रांची, फरवरी 5 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव में मंगलवार की रात हुए दोहरे हत्याकांड से आक्रोशित ग्रामीणों ने रांची-गुमला नेशनल हाईवे और नगड़ी लोधमा रोड बुधवार को नगड़ी चेकपोस्ट चौक के पास साढ़े पांच घंटे तक जाम रखा। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह 10 बजे से दिन के 3:30 बजे तक जाम रखा। सड़क जाम से सड़क के दोनों ओर दो किमी तक वाहनों की कतार लग गई। सड़क जाम के कारण लंबी दूरी की कई बसें और यात्री फंसे रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के समझाने और जल्द घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने उन्हें आठ सूत्री मांग पत्र सौंपकर सड़क जाम हटाया। इससे पहले सड़क जाम करने पहुंचे ग्रामीणों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी जो बीच सड़क पर बैठकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करतीं रह...